IPL 2018: Rashid Khan says after president, maybe I’m most popular in Afghanistan | वनइंडिया हिंदी

2018-05-30 21

Rashid Khan says after president, maybe I’m most popular in Afghanistan. Rashid ended IPL-11 with 21 wickets, finishing behind Kings XI’s Andrew Tye, who got 24 wickets for the purple cap. in An Interview he says after president, maybe I’m most popular in Afghanistan.

राशिद खान बोले-अफगानिस्तान में राष्ट्रपति के बाद अब मेरे ही चर्चे | बीते दिनों ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने राशिद की तारीफ में एक ट्विट किया था। जिसके बाद राशिद खान ने प्रतिक्रिया आई है जो सबको हैरान कर सकती है। दरअसल राशिद ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति के बाद, शायद वह ऐसे अकेले व्यक्ति हैं जिनके इन दिनों अफगानिस्तान में इन दिनों खूब चर्चे हैं।